कोलकाता. हावड़ा मंडल के मुरारई स्टेशन पर लेवल क्रॉसिंग गेट को हटा कर सबवे का निर्माण कर दिया गया है. रविवार से इस नवनिर्मित सबवे को आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया. लेवल क्रॉसिंग गेट की जगह सबवे चालू करने से जहां हावड़ा मंडल के इस स्टेशन पर दुर्घटनाओं में कमी आयेगी, वहीं ट्रेन परिचालन में भी बाधा नहीं आयेगी. बताया जाता है कि पूर्व रेलवे रेल अपने बुनियादी ढांचे में सुधार लाकर ट्रेन परिचालन को सुदृढ़ कर रहा है. मंडल के मुरारई में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर-32/एसपीएल/टी को बंद कर वहां नव निर्मित सबवे का निर्माण इसी का उदाहरण है. सबवे बनने से पहले वाहनों को लेवल क्रॉसिंग से पार करने के लिए औसतन लगभग 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ता था. यह लेवल क्रॉसिंग गेट (एलसी-32) हाइ-ट्रैफिक गेट था. यहां से हर महीने करीब 70 ट्रेनें गुजरती थीं. कई बार ट्रेनों का परिचालन बाधित भी होता था. कई बार ट्रेनों को औसतन 15 मिनट का समय रुकता पड़ता था. सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क यातायात जाम या ट्रेन की आवाजाही के लिए गेट बंद होने पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था. मुरारई में सीमित ऊंचाई वाला सबवे, बॉक्स-पुशिंग पद्धति से बनाया गया है. रेलवे ने इस सबवे का उपयोग करने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अधिक लोड वाली लॉरी के साथ सबवे से गुजरने से गुरेज करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है