कोलकाता.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू हमला मामले में राज्य सरकार के खिलाफ ‘संवैधानिक’ कार्रवाई करने का आग्रह किया और कहा कि ‘बंगाल कार्रवाई चाहता है.’ श्री अधिकारी की यह टिप्पणी राज्यपाल द्वारा नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक रिपोर्ट सौंपे जाने के एक दिन बाद आयी है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं किसी भी रिपोर्ट (भाजपा नेताओं पर हमले के संबंध में राज्यपाल द्वारा नयी दिल्ली को रिपोर्ट सौंपे जाने के संदर्भ में) पर विश्वास नहीं करता, बंगाल कार्रवाई चाहता है. अब समय आ गया है कि राज्यपाल इस सरकार के खिलाफ संवैधानिक कदम उठाएं.’भाजपा नेता ने याद दिलाया कि मुर्शिदाबाद में अप्रैल में हुई सांप्रदायिक झड़प, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी, के बाद राज्यपाल ने कहा था कि आगे कोई भी ‘अप्रिय घटना’ होने पर कड़ी संवैधानिक कार्रवाई की जायेगी.
श्री अधिकारी ने कहा कि अब जबकि एक मौजूदा सांसद पर बर्बर हमला हुआ है, हमें उम्मीद है कि राज्यपाल अपनी संवैधानिक शपथ के अनुसार कार्रवाई करेंगे. विपक्ष के नेता की इस टिप्पणी को राजभवन पर दबाव बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.राज्यपाल ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘बेहद चिंताजनक’ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए पुलिस स्वयं जिम्मेदार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

