कोलकाता.
राज्य की राजनीति में फिर से गरमाहट बढ़ गयी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वर्ष 2026 में राज्य विधानसभा चुनाव में वह भवानीपुर से ममता को नंदीग्राम से भी ज्यादा मतों के अंतर से हरायेंगे. यह बात उन्होंने कोलकाता में आयोजित विरोध रैली के दौरान कही, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गयी है. शुभेंदु अधिकारी ने संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव में वह संभवतः भवानीपुर सीट से उम्मीदवार होंगे. इस सीट से फिलहाल मुख्यमंत्री बनर्जी विधायक हैं. भाजपा नेता ने यह भी कहा : उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. नंदीग्राम से भी ज्यादा वोटों के अंतर से तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को भवानीपुर में हराऊंगा. अगले साल परिवर्तन भी होगा और बदलाव भी. रविवार को शुभेंदु अधिकारी ‘खोला हवा’ नामक एक संगठन द्वारा आयोजित उस विरोध रैली में शामिल हुए, जो दुर्गापूजा से पहले भारी बारिश के कारण हुए जल जमाव के दौरान करंट लगने से 12 लोगों की मौत के खिलाफ निकाली गयी थी. इसी दिन उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा में 20 लोगों की मौत होने की खबर सामने आयी थी. इस पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री के रेड रोड पर आयोजित दुर्गापूजा कार्निवाल में मौजूद रहने पर भी अधिकारी ने तीखा हमला बोला. उन्होंने बनर्जी को अमानवीय करार देते हुए कहा कि जब राज्य में इतनी मौतें हुई हैं, तब भी वह जश्न में शामिल हो रही हैं. मुख्यमंत्री बनर्जी ने हालांकि पहले ही स्पष्ट किया है कि वह सोमवार दोपहर तक उत्तर बंगाल पहुंचेंगी और हालात का जायजा लेंगी. अधिकारी ने कहा कि यदि राज्य में एसआइआर होती है, तो यह विधानसभा चुनाव से पहले ‘सेमीफाइनल’ साबित होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में लगभग एक करोड़ फर्जी नाम हैं, जिन्हें चुनाव आयोग को हटाना चाहिए. अधिकारी के इस बयान ने बंगाल की राजनीति में नयी सियासी बहस छेड़ दी है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भवानीपुर से चुनाव लड़ने का संकेत देकर अधिकारी ने सीधे मुख्यमंत्री बनर्जी को चुनौती दी है. अब देखना होगा कि 2026 के चुनाव में यह मुकाबला नंदीग्राम की तरह फिर से राज्य की राजनीति का केंद्र बनता है या नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

