12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस व नये साल पर जगमगाएगा कोलकाता

दिसंबर आते ही साल के खत्म होने और नये साल की शुरुआत का जश्न शहर में दिखायी देने लगा है. आम लोगों के साथ-साथ कोलकाता नगर निगम भी तैयारियों में जुट गया है.

संवाददाता, कोलकाता

दिसंबर आते ही साल के खत्म होने और नये साल की शुरुआत का जश्न शहर में दिखायी देने लगा है. आम लोगों के साथ-साथ कोलकाता नगर निगम भी तैयारियों में जुट गया है. नगर निगम इस बार भी शहर को रोशन करने की योजना पर काम कर रहा है. निगम के अनुसार, शहर के पांच प्रमुख स्थान पार्क स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट फ्लाईओवर, बो बैरक, एलन पार्क, हरीश मुखर्जी रोड और हरीश चटर्जी रोड लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार की एलइडी लाइटों से सजाये जायेंगे. टेंडर पहले ही जारी कर दिया गया है और 18 दिसंबर से इन स्थानों पर लाइटें जलेंगी.

निगम सूत्रों के मुताबिक, यह लाइटिंग शहर को क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए तैयार करने के साथ-साथ स्थानीय और पर्यटक आकर्षण को भी बढ़ायेगी. शहर के चिड़ियाघर, म्यूजियम और अम्यूजमेंट पार्कों में भी इस समय भारी भीड़ रहती है. राज्य के टूरिज्म विभाग द्वारा पार्क स्ट्रीट और बो बैरक की लाइटिंग का खर्च उठाया जा रहा है, जबकि बाकी स्थानों की सजावट का खर्च नगर निगम वहन करेगा. निगम के लाइटिंग विभाग के मेयर काउंसिल सदस्य संदीप रंजन बख्शी ने कहा, “हर साल मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शहर को सजाया जाता है.

क्रिसमस और नये साल पर कोलकाता घूमने आने वाले लोग शहर की रोशनी देखकर उत्साहित होते हैं. इससे वे साल के अंत की थकान भूलकर नये साल का स्वागत करने की ऊर्जा पाते हैं. स्थानीय पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों को सजाते हैं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel