7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल जीतने का मास्टर प्लान तैयार, दो दिनों के लिए आज कोलकाता आ रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Kolkata news: मार्च से अप्रैल महीने के बीच बंगाल में विधानसभा चुनाव हो सकता है. इस चुनाव से पहले भाजपा के शीर्ष क्रम के नेताओं का बंगाल में दौरा शुरू हो चुका है. अभी पिछले महीने देश के गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर आये. अब भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल आ रहे हैं.

Kolkata news: कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बैठकों में भाग लेने और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को “तेज” करने के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे. पार्टी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, नड्डा भाजपा के जिला अध्यक्षों, पार्टी के विभिन्न विभागों के संयोजकों और ‘प्रवासी कार्यकर्ताओं’ को संबोधित करेंगे. इसमें कहा गया है कि भाजपा प्रमुख पश्चिम बंगाल भाजपा राज्य कोर टीम के साथ भी बैठक करेंगे.

‘डॉक्टर्स मीट’ में शामिल होंगे नड्डा

आगामी पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं और उसके प्रमुख रणनीतिकार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए राज्य में पार्टी के चुनाव की कमान संभाल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की अपनी हालिया यात्रा के दौरान, शाह ने टीएमसी शासन के तहत “भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठियों” के मुद्दों को उठाते हुए राज्य विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार किया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आगामी चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल कर ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भाजपा प्रमुख कोलकाता के तंगरा में ‘डॉक्टर्स मीट’ में भी भाग लेंगे.

बंगाल में सरकार बनाने का दावा

गौरतलब है कि जेपी नड्डा वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं और वह पार्टी के अखिल भारतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. हालांकि, बिहार के नितिन नवीन ने उनके बाद वर्किंग प्रेसिडेंट का पद संभाला लिया है. उन्हें जल्द ही ऑल इंडिया प्रेसिडेंट का चार्ज सौंपा जा सकता है. हालांकि, भाजपा की टॉप लीडरशिप ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. पिछले दिनों अपने बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह ने यह एलान किया था कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनायेगी और इसलिए उनके दौरे के बाद नये साल में अब जेपी नड्डा राज्य में आ रहे हैं.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel