कोलकाता. इंडिगो एयरलाइन 26 अक्तूबर से कोलकाता से वाया मुंबई लंदन हीथ्रो के लिए दैनिक विमान सेवा शुरू करेगी. यह मैनचेस्टर के बाद यूनाइटेड किंगडम में इंडिगो का दूसरा गंतव्य होगा. एयरलाइन ने बताया कि नयी सेवा नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से लीज पर लिये गये बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों से संचालित होगी. विमान में दो श्रेणी की व्यवस्था होगी-इकोनॉमी और इंडिगोस्ट्रेच केबिन. यात्रियों को मुफ्त गर्म भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जायेंगे, जबकि इंडिगोस्ट्रेच केबिन में अतिरिक्त सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी. प्रत्येक सीट पर सीटबैक मनोरंजन स्क्रीन भी होगी, जिसमें लगभग 300 घंटे की सामग्री उपलब्ध रहेगी. टिकट इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत यात्रा भागीदारों के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. इंडिगो के सीइओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि हीथ्रो जैसे प्रमुख वैश्विक केंद्र में प्रवेश एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है और यह एयरलाइन की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है.
उन्होंने कहा कि भारत-यूके कॉरिडोर लंबे समय से महत्वपूर्ण रहा है, न केवल द्विपक्षीय संबंधों के कारण, बल्कि छात्रों, मित्रों, परिवार और व्यापारिक व अवकाश यात्रियों द्वारा बढ़ते यातायात की वजह से भी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

