21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों को तैयार करेगा केएमडीए

सोमवार को राज्य में दीपावली और काली पूजा के त्योहार को मनाया जायेगा. ऐसे में दीपावली के बाद कोलकाता में स्थायी और अस्थायी छठ घाटों को तैयार किया जायेगा

कोलकाता. सोमवार को राज्य में दीपावली और काली पूजा के त्योहार को मनाया जायेगा. ऐसे में दीपावली के बाद कोलकाता में स्थायी और अस्थायी छठ घाटों को तैयार किया जायेगा, क्योंकि इस वर्ष भी दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर लेक में छठ पूजा का आयोजन नहीं होगा. ऐसे में इसके विकल्प के तौर पर पिछले वर्ष की तरह इस साल भी कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) महानगर में स्थायी व अस्थायी घाटों को तैयार करेगा. कोलकाता में करीब चार गंगा घाटों पर भी छठ पूजा की जाती है. ऐसे में छठ से पहले कोलकाता नगर निगम इन गंगा घाटों को दुरुस्त करेगा. गत वर्ष केएमडीए महानगर में 40 स्थायी और अस्थायी घाटों की तैयार किया था. इस वर्ष इतने या इससे अधिक छठ घाट तैयार किये जाने की योजना है. केएमडीए की ओर से हर साल दक्षिण कोलकाता में रवींद्र सरोवर से सटे विभिन्न जलाशयों में स्थायी छठ तैयार किया जाता है. इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों में कृत्रिम जलाशय बना कर अस्थायी छठ घाट तैयार किया जाता है. इस वर्ष भी इस तरह की व्यवस्था की जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी जोधपुर पार्क जलाशय, कस्बा के मीठा तालाब, धानमाठ जलाशय, लायका तालाब समेत अन्य जगहों पर छठ घाट तैयार किये जायेंगे. गंगा घाट समेत सभी स्थायी व अस्थायी छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी. घाटों पर पहुंचने वाले अन्य श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel