हुगली. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने श्रीरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र व बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने डबल इंजन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा : हाल ही में पटना हाइकोर्ट के जस्टिस विवेक चौधरी ने बिहार में एक विदेशी नाबालिग के दुष्कर्म के मामले में पुलिस की भूमिका की निंदा की. कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस की जांच शर्मनाक थी, जिससे भारत की छवि खराब हुई है. उन्होंने सवाल किया कि जब बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो विदेशी यहां क्यों आयेंगे? उन्होंने कहा कि स्पेन में महिला सांसदों ने भी भारत में बढ़ते अपराधों पर चिंता जतायी थी. उन्होंने केंद्र सरकार, बिहार के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा कि 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यातायात पूरी तरह से ठप है. प्रदूषित जल से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन सरकार चुप बैठी है. रेलवे मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और जल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को घेरते हुए उन्होंने इनकी निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ होते ही महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में चुप्पी क्यों? उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार की विफलताओं पर कोई सवाल उठाने की हिम्मत नहीं करता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है