प्रदर्शनकारियों ने कहा : हम अपनी मर्जी से यहां नहीं आए हैं. हम अपनी खुशहाल जिंदगी छोड़कर बेसहारा लोगों की तरह सड़कों पर बैठे हैं. वह हमें गुंडा कहते हैं!
कोलकाता. तृणमूल सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवा चुके एसएससी शिक्षकों के आंदोलन के खिलाफ तीखी टिप्पणी की है. कल्याण बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण गुंडों के कारण पंगु हो गया है. कल्याण बनर्जी के इस बयान की आंदोलनकारी शिक्षकों ने काफी निंदा की है. शुक्रवार को एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम अपनी मर्जी से यहां नहीं आए हैं. हम अपनी खुशहाल जिंदगी छोड़कर बेसहारा लोगों की तरह सड़कों पर बैठे हैं. वह हमें गुंडा कहते हैं! कल्याण बनर्जी की आलोचना करते हुए एक अन्य आंदोलनकारी शिक्षक ने कहा कि हम इतने वर्षों से छात्रों को पढ़ा रहे हैं. उनकी टिप्पणियों से छात्रों को क्या संदेश जायेगा?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है