मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन, तिथि की घोषणा जल्द कोलकाता. कालीघाट स्कॉईवॉक का निर्माण पूरा हो चुका है. पोइला बैशाख से ठीक पहले इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर सकती हैं. हर साल चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट मंदिर में पूजा करने जाती हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि उसी दिन सीएम कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन कर सकती हैं. इस संबंध में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन जल्द किया जा सकता है. दिन और समय अभी तय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन से लौटने के बाद उद्घाटन का दिन तय करेंगी. गौरतलब रहे कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिणेश्वर में रानी रासमणि स्काईवॉक का निर्माण कराया था. उस स्काईवॉक के उद्घाटन के दिन, ममता ने कालीघाट में स्काईवॉक बनाने की घोषणा की थी. यह नवंबर 2018 की बात है. राज्य सरकार ने दक्षिणेश्वर की तर्ज पर कालीघाट में स्काईवॉक के निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. एसपी मुखर्जी रोड से कालीघाट मंदिर रोड तक लगभग 450 मीटर लंबा स्काईवॉक बनाने का भी ठेका दिया गया था. पता चला है कि स्काईवॉक तक पहुंचने के लिए तीन एस्केलेटर हैं. हालांकि, शुरुआत में दुकानें हटाने और हॉकरों की आपत्ति के कारण काम शुरू होने में 2021 के अंत तक का समय लग गया था. वर्तमान में, दुकानदारों के पुनर्वास की समस्या का समाधान हो गया है. स्काईवॉक का काम भी पूरा हो गया है. अब उद्घाटन का समय आ गया है. इस बीच, कालीघाट मंदिर के शीर्ष पर तीन स्वर्ण शिखर स्थापित किये गये हैं. जो शुद्ध 24 कैरेट सोने से बनी हैं. मंदिर प्राधिकारियों के अनुसार, मंदिर के शिखर में 50 किलोग्राम सोने का उपयोग किया गया है. हालांकि मंदिर की पिछली वास्तुकला में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

