संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलज में हुए दुष्कर्म कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के संगठन वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से बुधवार को सॉल्टलेक सेक्टर-5 स्थित स्वास्थ्य भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस संबंध में संगठन के वरिष्ठ नेता डॉ अनिकेत महता ने बताया कि हाइकोर्ट की सिंगल बेंच और डिविजन बेंच के ऑर्डर को चैलेंज करते हुए राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट ने देश की सबसे सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था, लेकिन वहां भी यह साफ किया गया था कि उन्हें यानी डॉ अनिकेत महता की पोस्टिंग मेरिट बेस्ड काउंसलिंग के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दिया जाये. इस ऑर्डर को 14 दिनों के अंदर लागू किया जाने का भी निर्देश दिया गया था. कोर्ट के द्वारा यह आदेश 11 दिसंबर को दिया गया था. बुधवार को चौदह दिन पूरे हो गये हैं, पर अब तक उन्हें पोस्टिंग नहीं मिली है.
डॉ महता ने बाया कि बुधवार को संगठन की एक डेलीगेशन जॉइनिंग के बारे में बातचीत करने के लिए स्वनास्थ्य विभाग पहुंची थी. पर उन्हें घुसने नहीं दिया गया. स्वास्थ्य भवन के सामने भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. पर उन्हें हेल्थ सेक्रेटरी और दूसरे अधिकारियों से यह कहते हुए मिलने नहीं दिया कि ऊपर से कोई ऑर्डर नहीं आया है. डॉ महता ने कहा कि हम राज्य सरकार के इस कोर्ट की अवमानना के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे, लेकिन हम सभी संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं, पर सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न मानकर कानून तोड़ रही है, अगर आम लोग उस सरकार के नियम-कानून मानना बंद कर दें, तो क्या लोकतांत्रिक व्यवस्था बनी रहेगी?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

