संवाददाता, कोलकाता
जादवपुर यूनिवर्सिटी की घटना के मद्देनजर बुलायी गयी कुलपतियों और राज्यपाल की आपात बैठक में जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता शामिल नहीं हुए. सूत्रों के अनुसार कुलपतियों के साथ बैठक शाम 5:30 बजे शुरू होनेवाली थी, लेकिन बैठक 6:30 बजे शुरू हुई. जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति भास्कर गुप्ता ने 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद लॉगआउट कर दिया. वह वर्चुअली भी नहीं जुड़ पाये. पता चला है कि भास्कर गुप्ता के पास मोबाइल फोन भी था. पहले तो अस्पताल ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी थी.
सूत्रों के अनुसार उन्हें एक घंटे के लिए मोबाइल फोन दिया गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उनसे मोबाइल फोन छीन लिया. इस बीच राजभवन में बैठक शुरू हो गयी. सूत्रों के अनुसार जेयू के वीसी ने राज्यपाल को संदेश भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी. लिखा कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार लॉग आउट करना आवश्यक था.
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की बैठक में 10 कुलपति व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे. वस्तुतः वहां आठ लोग थे. हालांकि यह ज्ञात है कि उनमें से कुछ प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के बाद सीवी आनंद बोस पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि बैठक में केवल परिसर के भीतर हिंसा पर चर्चा हुई. राज्यपाल ने कहा, परिसर के अंदर हिंसा बढ़ रही है. कई परिसरों में सीसीटीवी नहीं हैं. मैं इस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा. मैं अभी उनके बारे में कुछ नहीं कह सकता. साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के अंदर नशीली दवाओं के प्रयोग पर भी चिंता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है