13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में जिहादी बर्बरता ने सारी हदें पार की : सुकांत

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के बिष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में मौदीहाट युवक संघ द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है.

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर क्षेत्र की घटना

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के बिष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में मौदीहाट युवक संघ द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डा सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को एक्स पर इसका वीडियो साझा करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में जिहादी बर्बरता ने सारी हदें पार कर दी हैं. मंगलवार को सुकांत मजूमदार ने सोशल ब्लॉगिंग साइट पर लिखा – ममता बनर्जी के संरक्षण प्राप्त अत्याचारी व बर्बर जिहादी तत्व के हमलों से बंगाल में देवी सरस्वती भी सुरक्षित नहीं हैं. डायमंड हार्बर के बिष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में मौदीहाट युवक संघ द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में बंगाल में जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा हमलों के माध्यम से सनातनी हिंदुओं की आस्था पर हमला करने की होड़ चल रही है. यह घटना इस भयावह प्रवृत्ति में नवीनतम जोड़ है. यह सोचना भी चौंकाने वाला है कि बंगाल में ऐसा हो रहा है. श्री मजूमदार ने कहा कि बांग्लादेशी जिहादी गिरोहों की तरह बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सरस्वती पूजा पर बार-बार गंभीर हमले करने की कोशिशें यह स्पष्ट करती हैं कि आने वाले दिनों में हिंदुओं को और कितना क्रूर उत्पीड़न सहना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel