हुगली. जगद्धात्री पूजा को लेकर चंदननगर थाने के सामने शनिवार को प्रशासनिक प्रेस मीट का आयोजन किया गया. इस मौके पर गुब्बारा उड़ाकर जगद्धात्री पूजा का औपचारिक उद्घाटन किया गया. इस मौके पर जगद्धात्री पूजा गाइड मैप भी जारी किया गया. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय अमित पी जवालगी द्वारा आयोजित इस उद्घाटन समारोह में राज्य के मंत्री इंद्रनील सेन, ज़िलाधिकारी मुक्ता आर्य, चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल डीसीपी चंदननगर अलकनंदा भवाल, डीएसपी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास, डीएसपी शुभेंदु बनर्जी सहित समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अमित पी जवालगी ने बताया कि इस वर्ष 250 स्थानों पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है, पर 220 पूजा आयोजकों को ही प्रशासन ने अनुमति दी है. हुगली में जगद्धात्री पूजा का आयोजन कुछ बड़े स्तर पर होता है, राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग रेल, सड़क और फेरीघाट के रास्ते पूजा देखने आते हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध : इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये हैं. बाहर के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल चंदननगर बुलाया गया है. शहर में 300 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनकी निगरानी के लिए तीन नए कंट्रोल रूम खोले गये हैं. इन कंट्रोल रूमों से 24 घंटे शहर पर नजर रखी जायेगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. ‘विनर्स टीम’ और ‘पिंक मोबाइल टीम’ की महिला पुलिस कर्मी लगातार गश्त करेंगी. जगद्धात्री पूजा के दौरान तीन हजार पुलिस कर्मी और लगभग एक हजार होमगार्ड तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को छह सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी जिम्मेदारी छह पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को दी गयी है. उनके साथ 20 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 35 निरीक्षक स्तर के अधिकारी रहेंगे. 50 मोटरसाइकिलों पर तैनात ‘स्वीपिंग पार्टी’ लगातार पेट्रोलिंग करेगी. ड्रोन से भी की जायेगी निगरानी: सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए शहर के हर कोने में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी. चंदननगर और भद्रेश्वर क्षेत्र के सभी घाटों पर लांच सेवा चालू रहेगी, जबकि पुलिस कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. वाटर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए भी विशेष दर्शन की व्यवस्था की गयी है. पूजा के दौरान शहर में 44 जगहों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी : यातायात नियंत्रण की शुरुआत षष्ठी (गुरुवार) से होगी. दोपहर दो बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक मालवाही वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. शहर के कुल 44 स्थानों पर “नो एंट्री” लागू की जाएगी. मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि यह पूजा केवल चंदननगर का गौरव नहीं, बल्कि देश और दुनिया में प्रसिद्ध है. इस बार पूजा का सीधा प्रसारण कर इसे विश्व स्तर पर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने प्रशासन, विशेषकर पुलिस आयुक्त को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पूजा की अनुमति और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

