13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइकोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में हो दुर्गापुर दुष्कर्म कांड की जांच

दुर्गापुर के आइक्यू सीटी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर ''अभया मंच'' की ओर से रविवार को दुर्गापुर में डीसी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया है.

कोलकाता. दुर्गापुर के आइक्यू सीटी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर ””””अभया मंच”””” की ओर से रविवार को दुर्गापुर में डीसी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया है. अभया मंच के सदस्य रविवार की सुबह कोलकाता से दुर्गापुर पहुंचे थे. प्रो डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने नेतृत्व में अभया मंच के सदस्यों ने रविवार को पहले उक्त निजी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इसके बाद मंच के सदस्य पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां पहले से पीड़िता के पिता मौजूद थे, पर पुलिस ने अभया मंच के सदस्यों को पीड़िता के पिता से मिलने की अनुमति नहीं दी. इस संबंध में डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप व हत्याकांड के बाद हम पुलिस की जांच प्रक्रिया को देख चुके हैं. यहां भी पुलिस घटना को दबाने की कोशिश कर रही है. इसलिए हम चाहते हैं कि राज्य सरकार कलकत्ता हाइकोर्ट के किसी एक न्यायधीश की देखरेख में जांच हो. उन्होंने कहा कि हम पीड़िता के पिता से बातचीत नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता के कहने पर पुलिस हमें पीड़िता के अभिभावक से मिलने नहीं दी है. डॉ बंद्योपाध्याय ने कहा- अगर आरजी कर मामले में सभी दोषियों को सज्जा मिल गयी होती, तो यहां दुर्गापुर में इस तरह की घटना नहीं होती. दुर्गापुर मामले में भी उन्होंने पुलिसिया जांच के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया. इसके साथ ही अभया मंच के सदस्यों ने डीसी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel