हावड़ा. बेलगछिया भगाड़ में सालों से जमा हुए कचरे (लिगेसी वेस्ट) को हटाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. बताया जा रहा है कि बायो-माइनिंग और बायो-रेमेडिएशन के जरिये भगाड़ में जमा हुए कचरे को हटाया जायेगा. यह काम तीन फेज में होगा. दिसंबर 2027 तक जमा हुए कचरे को हटाने और जमीन को ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है. जानकारी के अनुसार, हर हफ्ते और 15 दिनों में रिव्यू बैठक होगी, जबकि महीने में एक बार हाई-लेवल बैठक की जायेगी. वहीं, भगाड़ में रहने वाले लोगों को यहां से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि. पर्यावरणवि्द व वकील सुभाष दत्ता ने बेलगछिया भगाड़ को लेकर कोर्ट में मामला किया है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बेलगछिया भगाड़ में धंसान हुआ था. गैस का रिसाव होने के कारण स्थिति बेकाबू हो गयी थी.
इसके बाद हावड़ा नगर निगम ने यहां कचरा फेंकने पर रोक लगा दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

