22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्ला भाषा के साथ हो रहा अन्याय चिंताजनक : बिमान

पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बांग्ला भाषा के साथ हो रहे अन्याय पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बांग्ला भाषा के साथ हो रहे अन्याय पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यदि रवींद्रनाथ टैगोर आज जीवित होते तो बांग्ला भाषा की उपेक्षा देखकर उन्हें गहरा दुख होता. बिमान बनर्जी ने उल्लेख किया कि रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी 16 बांग्ला कविताओं के संग्रह “गीतांजलि ” के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था, जिसने विश्व स्तर पर बांग्ला साहित्य को गौरव प्रदान किया. उन्होंने कहा, “रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस जैसे महान व्यक्तित्वों ने पश्चिम बंगाल को वैश्विक पहचान दी. स्वतंत्रता संग्राम में भी पश्चिम बंगाल अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे रहा. स्पीकर बिमान बनर्जी ने स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया. बंगाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने की जरूरत है. बिमान बनर्जी ने एसआइआर के मुद्दे पर कहा कि यह बहुत गलत हो रहा है. जो लोग दशकों से पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं, उन्हें बार-बार अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मजबूर करना अनुचित है. यह एक गलत कदम है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर संसद में अपना विरोध दर्ज कराया है.

इस तरह के कदम सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचा सकते हैं. नबान्न अभियान पर स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा- यह मामला विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा न्यायालय में है और इसका फैसला वहां से आयेगा. हमें न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए.

अपराजिता बिल के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बिल अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है. जब यह मेरे पास आएगा, तब मैं इस पर विचार करूंगा और उचित कदम उठाऊंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel