9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी से इंडोनेशियाई युवती गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर सिलीगुड़ी स्थित पानीटंकी इलाके में एसएसबी ने इंडोनेशिया की एक युवती को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता.

भारत-नेपाल सीमा पर सिलीगुड़ी स्थित पानीटंकी इलाके में एसएसबी ने इंडोनेशिया की एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह अवैध तरीके से भारतीय पहचान पत्र का इस्तेमाल कर नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी. जांच में खुलासा हुआ है कि युवती ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाकर भारत सहित कई देशों की यात्रा की है.

गिरफ्तार युवती का नाम नानी कादेक सिसियानी है. वह इंडोनेशिया के बाली प्रांत की रहनेवाली है. एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, वह नियोमान मुरनी नाम से सीमा पर घूम रही थी. शक होने पर जवानों ने पूछताछ की. जवाबों में गड़बड़ी मिलने पर तलाशी ली गयी. उसमें उसका असली इंडोनेशियाई पहचान पत्र बरामद हुआ.

आरोपी ने कबूला कि उसने मुंबई के एक एजेंट के जरिये अवैध तरीके से भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाये थे. इन्हीं दस्तावेजों के सहारे वह कई बार भारत और नेपाल की यात्रा कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार, युवती फर्जी पहचान के सहारे अब तक इंडोनेशिया से तुर्की, नेपाल और भारत के बीच आवाजाही कर चुकी है. अधिकारियों का मानना है कि युवती किसी असामाजिक या अवैध गतिविधि में शामिल रही होगी. एसएसबी ने युवती को खरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन-कौन शामिल है और फर्जी पहचान का इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel