हाल में दो सड़क हादसों में छह लोगों की हुई है मौत
रात में ट्रैफिक पुलिस की कमी, चालकों की लापरवाही बनी हादसे की वजह
संवाददाता, हावड़ा.
राष्ट्रीय राजमार्ग (मुंबई व दिल्ली रोड) पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से ट्रैफिक पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. हादसे रोकने के लिए तमाम उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
हालिया घटनाएं: चार दिनों में छह मौतें : हाल ही में बागनान के लाइब्रेरी मोड़ (मुंबई रोड) के पास एक सड़क दुर्घटना में दो संन्यासियों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके चार दिन बाद बाली थाना क्षेत्र में निवेदिता सेतु टोल प्लाजा (दिल्ली रोड) के पास एक गाड़ी पलटने से चार लोगों की जान चली गयी.
रात में पुलिस की कमी, लापरवाह चालक बन रहे जिम्मेदार
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि रात के समय पुलिसकर्मियों की संख्या कम रहती है, लेकिन दुर्घटनाओं की मुख्य वजह चालकों की लापरवाही है. तेज गति और आगे निकलने की होड़ में दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं, वाहनों के रख-रखाव की अनदेखी भी हादसों का कारण बन रही है.
लेन बदलने की गलत आदत और अतिक्रमण भी बना कारण
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश दुर्घटनाएं रात या सुबह के समय होती हैं, जब चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर लेन बदलते हैं. इसके अलावा, ग्रामीण हावड़ा के रानीहाटी मोड़, पांचला और उलबेड़िया में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध दुकानें और बाजार बन गये हैं. यहां खरीदारी करने आये लोग सड़क पार करते समय हादसों का शिकार हो जाते हैं.
ब्लैक स्पॉट चिह्नित, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जारी
पुलिस ने बागनान लाइब्रेरी मोड़, उलबेड़िया नीमदीघी और पानीहारा मोड़ को ब्लैक स्पॉट घोषित किया है. हालांकि, पुलिस की ओर से लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन वे नियमों का पालन नहीं करते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

