22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेटवर्क फेलियर का असर कोलकाता में भी

एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस की उड़ानें मुंबई से देर से रवाना हुईं, जिससे वे विलंब से कोलकाता पहुंचीं.

कोलकाता. शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेटवर्क में खराबी के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. इसका असर मुंबई से कोलकाता आने वाली उड़ानों पर भी पड़ा. एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस की उड़ानें मुंबई से देर से रवाना हुईं, जिससे वे विलंब से कोलकाता पहुंचीं. इसके परिणामस्वरूप, इन विमानों को कोलकाता से दूसरे गंतव्यों के लिए रवाना होने में भी देरी हुई. सूत्रों के अनुसार, मुंबई से कोलकाता आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ 2411, जिसका निर्धारित समय रात 9:30 बजे था, वह देर रात तक पहुंची. इसी तरह, मुंबई से दिल्ली होते हुए कोलकाता आने वाली कुछ अन्य उड़ानों में भी विलंब हुआ. यह समस्या मुंबई एयरपोर्ट के चेक-इन सिस्टम को चलाने वाले डेटा नेटवर्क के ठप होने से हुई. इस वजह से यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, तकनीकी टीम ने नेटवर्क को ठीक कर दिया है, लेकिन एयर इंडिया ने बताया कि स्थिति सामान्य होने में अभी कुछ समय लग सकता है. यात्रियों की सुविधा के लिए चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया फिलहाल मैन्युअल मोड पर चलायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel