14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइएसईआर ने कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिए विकसित किया एक विशेष बैक्टीरिया

आइआईएसईआर, कोलकाता की तरफ से कहा गया है कि ये सभी नवोन्मेष कैंसर के उपचार की दिशा में नयी उपलब्धि हैं.

कोलकाता. भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइआइएसईआर-आइजर) कोलकाता की एक टीम ने एक ऐसा अनुकूल बैक्टीरिया विकसित किया है, जो रोगी के शरीर के भीतर कैंसर से सुरक्षित और प्रभावी ढंग से लड़ सकता है. संस्थान ने एक बयान में यह जानकारी दी. संस्थान ने बताया कि वह एक ऐसी प्रणाली विकसित कर रहा है, जो उपचार की प्रगति पर नजर रख सकेगी. आइआईएसईआर, कोलकाता की तरफ से कहा गया है कि ये सभी नवोन्मेष कैंसर के उपचार की दिशा में नयी उपलब्धि हैं. ‘रीसेट’ (रीप्रोग्रेमिंग द सपरेसिव एंवायरमेंट ऑफ ट्यूमर माइक्रोएन्वायरमेंट) नामक यह परियोजना कैंसर के उपचार के दौरान सामने आने वाली सबसे बड़ी बाधाओं में से एक का समाधान करती है. बयान में कहा गया है : कैंसर अक्सर टी रेगुलेटरी सेल्स (ट्रेग्स) नामक विशेष प्रतिरक्षा कोशिकाओं के पीछे छिप जाता है, जिससे शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली पर असर पड़ता है. इसके कारण ‘इम्यूनोथेरेपी’ या ‘कीमोथेरेपी’ जैसी मानक चिकित्सा पद्धतियां कम प्रभावी हो जाती हैं. बयान में बताया गया है कि एक बड़ा और नया दृष्टिकोण अपनाते हुए आइआइएसईआर, कोलकाता की टीम ट्यूमर का पता लगाने और उसकी गतिविधि को बाधित करने के लिए ‘प्रोबायोटिक्स’ तैयार कर रही है, जिससे कैंसर के विरुद्ध प्रतिरक्षा प्रणाली पुनः सक्रिय हो सकती है. सरल शब्दों में, वे अनुकूल सूक्ष्मजीवों को जीवित, लक्षित दवाओं में परिवर्तित कर रहे हैं, जो एक दिन रोगी के शरीर के अंदर से काम कर सकेंगी और कैंसर के उपचार को अधिक सुरक्षित व प्रभावी बना सकेंगी. आइआइएसईआर कोलकाता के 11 स्नातक छात्रों की टीम इस वर्ष अक्तूबर में पेरिस में आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी सिंथेटिक (संश्लेषित) जीवविज्ञान प्रतियोगिता इंटरनेशनल जेनेटिकली इंजीनियर्ड मशीन (आइजीईएम) ग्रैंड जम्बूरी 2025 में अपने संस्थान और भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel