लक्खी भंडार के लिए ममता सरकार से अधिक राशि देने का किया वादा
संवाददाता, बैरकपुर.
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने शनिवार को तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उत्तर 24 परगना के निमता में शनिवार को आयोजित परिवर्तन यात्रा में श्री मजुमदार ने कहा कि बंगाल के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने पर बंगाल के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा.
उन्हें बंगाल में ही रोजगार मिलेगा. शनिवार को नॉर्थ कोलकाता सबअर्बन डिस्ट्रिक्ट की ओर से राज्य में तृणमूल सरकार में कथित तौर पर बेहिसाब चोरी, करप्शन, मर्डर, रेप, महिलाओं पर जुल्म और एसआइआर के बारे में झूठ के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकाली गयी, जो निमता थाने से महाजाति नगर माठ तक गयी. वहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए श्री मजुमदार ने कहा कि भाजपा सत्ता में आयी, तो ममता सरकार से अधिक लक्खी भंडार देगी. उन्होंने कहा कि एक समय बंगाल को सोनार बांग्ला कहा जाता था, लेकिन उसी बंगाल की स्थिति आज अलग है. ममता बनर्जी के शासनकाल में महिलाओं को लक्खी भंडार दिया जा रहा है, लेकिन घर के पुरुषों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है, क्योंकि यहां उनके लिए रोजगार नहीं है. भाजपा यहां परिवर्तन लाना चाहती है और परिवर्तन लाने का मतलब केवल सरकार बदलना ही नहीं है, बल्कि बंगाल की जनता के जीवन में परिवर्तन लाना है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वास्तविक जीडीपी में उछाल आयी है. अमेरिकी की तरफ से टैरिफ लगाये जाने के बावजूद देश की जीडीपी में शानदार ग्रोथ हुई है. उन्होंने कहा कि 1960-61 में भारत के जीडीपी में बंगाल का योगदान 10.5 प्रतिशत था, जो कि ममता बनर्जी की सरकार में 5.6 प्रतिशत है. पूरे देश में बंगाल का 20वां स्थान है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि वक्फ कानून नहीं मानेंगे, लेकिन मानना पड़ा. इसी तरह से भारत का संविधान व कानून मानना ही पड़ेगा, देश के हर नागरिक को मानना होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर शुरू हो गया है और सीएए भी होगा, कोई रोक नहीं पायेगा.
सुकांत ने माकपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी तृणमूल कांग्रेस की बी टीम है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री को गणतांत्रिक तरीके से भावी पीढ़ी को बचाने और बंगाल में रोजगार लाने के लिए विदा करना होगा. यहां भाजपा की सरकार बनानी होगी, जिससे बंगाल का विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

