16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता के आरोपों पर हरकत में पुलिस हो रही अज्ञात इडी अफसरों की पहचान

तलाशी के दौरान दोनों जगह मौजूद कथित इडी अधिकारियों और केंद्रीय बल के जवानों की भी पहचान की जा रही है. पहचान पूरी होने के बाद उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गंभीर आरोपों को लेकर कोलकाता पुलिस व विधाननगर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. लाउडन स्ट्रीट स्थित आइ-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और साॅल्टलेक के सेक्टर-5 स्थित आइ-पैक कार्यालय से कथित तौर पर दस्तावेज चोरी के आरोपों की जांच में पुलिस ने तेजी लायी है. सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान दोनों जगह मौजूद कथित इडी अधिकारियों और केंद्रीय बल के जवानों की भी पहचान की जा रही है. पहचान पूरी होने के बाद उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.शनिवार सुबह शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस टीम प्रतीक जैन के आवास पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त किया. जैन व उनके परिजनों के अलावा घर के कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात कर्मियों के बयान भी दर्ज किये गये हैं. इसी दिन विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस भी सॉल्टलेक स्थित आइ-पैक कार्यालय पहुंची. वहां कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किये गये हैं. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि तलाशी के दौरान कौन-कौन से लोग मौके पर मौजूद थे और क्या किसी तरह के दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक डाटा को हटाया गया. तृणमूल कांग्रेस की चेयरपर्सन ममता बनर्जी ने आइ-पैक के कार्यालय और प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज करायी है. वहीं, शेक्सपीयर सरणी थाने में ही पुलिस ने घटना को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक और मामला दर्ज किया है. शिकायतों के आधार पर, कोलकाता और विधाननगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है.

आरोप है कि गुरुवार सुबह करीब सवा छह बजे इडी अधिकारियों ने बिना स्थानीय थाने को पूर्व सूचना दिये जैन के आवास में तलाशी अभियान शुरू किया. आम तौर पर किसी केंद्रीय एजेंसी को अभियान के पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करना होता है. आरोप है कि इस मामले में ऐसा नहीं किया गया. बाद में इडी की ओर से ई-मेल के जरिये छापेमारी की सूचना कोलकाता पुलिस को दी गयी. इसके पहले जब शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें अंदर जाने से रोका गया. आरोप है कि पहचान पत्र भी नहीं दिखाये गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप के आधार पर कोलकाता व विधाननगर पुलिस ने कई लोगों द्वारा एक साथ आपराधिक कार्य करना, चोरी, अपराध के इरादे से घर व परिसर में घुसने के अलावा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी के आरोपों की जांच शुरू की है. भारतीय न्याय संहिता और आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel