21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दार्जिलिंग गया डायमंड हार्बर का युवक लापता

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के पारुलिया कोस्टल थाने के दक्षिण कामारपोल गांव का रहने वाला युवक हिमाद्री पुरकाइत दार्जिलिंग में लापता है. वह सोनादा में काम के सिलसिले में गया था. शनिवार रात के बाद से उससे परिवार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के पारुलिया कोस्टल थाने के दक्षिण कामारपोल गांव का रहने वाला युवक हिमाद्री पुरकाइत दार्जिलिंग में लापता है. वह सोनादा में काम के सिलसिले में गया था. शनिवार रात के बाद से उससे परिवार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है. दार्जिलिंग में भारी बारिश व भूस्खलन की खबरों के बीच हिमाद्री की कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजन बेहद चिंतित हैं. परिवार के मुताबिक हिमाद्री को घूमने-फिरने का शौक था. पिछले महीने वह दार्जिलिंग गया था और वहां एक होमस्टे में काम करने लगा था. रोजाना वह परिवार से फोन पर बात करता था, लेकिन रविवार से उसका फोन बंद है. कई बार कोशिश करने के बावजूद कोई संपर्क नहीं हो सका. परिवार अब उसकी सुरक्षा को लेकर परेशान है. हिमाद्री की मां शुक्ला पुरकाइत ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे आखिरी बार बेटे से बात हुई थी. उसी दौरान हिमाद्री ने दार्जिलिंग में तेज बारिश की जानकारी दी थी. बारिश की बात सुनकर शुक्ला ने बेटे को किसी सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी थी, लेकिन हिमाद्री ने जवाब दिया कि वह ठीक है. इसके बाद से ही फोन बंद हो गया.

परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया है. सभी ने मदद का भरोसा दिलाया है. मगर रविवार की शाम तक हिमाद्री का कोई सुराग नहीं मिला. इधर, शनिवार शाम से लगातार बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में हालात बिगड़ गये हैं. कई जगह भूस्खलन हुआ है और सड़कों पर मलबा जमा हो गया है. तीस्ता नदी का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया है. पहाड़ी इलाकों में कई पर्यटक भी फंसे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel