14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने बेटे के सामने कर दी पत्नी की गला घोंटकर हत्या

पारिवारिक कलह ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया. दमदम के नागेरबाजार थाने के छाताकल इलाके में एक व्यक्ति ने अपने 10 साल के बेटे के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी

दमदम. पारिवारिक कलह ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया. दमदम के नागेरबाजार थाने के छाताकल इलाके में एक व्यक्ति ने अपने 10 साल के बेटे के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. मृतका का नाम ब्यूटी बोस बताया गया है, जबकि आरोपी पति अमित बोस की तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. दोनों के बीच आये दिन झगड़े होते रहते थे. बताया जाता है कि कुछ महीनों से दोनों अलग-अलग कमरों में रह रहे थे. हालांकि, गुरुवार की रात वे एक ही कमरे में सोये थे. इसी दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ने पर अमित ने गुस्से में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त उनका 10 साल का बेटा कमरे में मौजूद था. हत्या के बाद आरोपी अलमारी से गहने और नकदी लेकर घर से फरार हो गया. बेटे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और नागेरबाजार थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट होगा कि मौत का कारण गला घोंटना ही था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

10 वर्षीय बेटे का बयान भी दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel