दमदम. पारिवारिक कलह ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया. दमदम के नागेरबाजार थाने के छाताकल इलाके में एक व्यक्ति ने अपने 10 साल के बेटे के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. मृतका का नाम ब्यूटी बोस बताया गया है, जबकि आरोपी पति अमित बोस की तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. दोनों के बीच आये दिन झगड़े होते रहते थे. बताया जाता है कि कुछ महीनों से दोनों अलग-अलग कमरों में रह रहे थे. हालांकि, गुरुवार की रात वे एक ही कमरे में सोये थे. इसी दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ने पर अमित ने गुस्से में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त उनका 10 साल का बेटा कमरे में मौजूद था. हत्या के बाद आरोपी अलमारी से गहने और नकदी लेकर घर से फरार हो गया. बेटे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और नागेरबाजार थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट होगा कि मौत का कारण गला घोंटना ही था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

