घटना के बाद से फरार आरोपी की पुलिस ने शुरू की तलाश घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज कोलकाता. पत्नी का अवैध संबंध होने के संदेह में बदला लेने के लिए उस पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे जख्मी करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. घटना महानगर के बांसद्रोणी थानाक्षेत्र बुधवार सुबह सात बजे की है. जख्मी महिला का नाम सीमा नश्कर बताया गया है. इस घटना के बाद घायल हालत में पत्नी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से हमलावर पति हरिपद नश्कर फरार है. सीमा नस्कर इलाके में नौकरानी का काम करती है. क्या है मामला खबर पाकर बांसद्रोणी थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को प्राथमिक पता चला है कि हरिपद, कुछ समय से अपनी पत्नी पर कई बातों को लेकर शक कर रहा था. उसका आरोप था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ विवाहेतर संबंध है. इसी शक को लेकर दोनों के बीच काफी अनबन चल रही थी. बुधवार सुबह फिर से किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि इसी दौरान हरिपद ने कथित तौर पर घर के अंदर सीमा पर धारदार चाकू से वार करने की कोशिश की. किसी तरह सीमा खुद को बचाकर घर से बाहर सड़क पर भाग गयी. सड़क पर भाग रही पत्नी का पीछा कर चाकू से कर दिया वार पुलिस को इलाके के लोगों ने बताया कि कथित तौर पर, हरिपद ने हाथ में चाकू लेकर अपनी पत्नी का पीछा किया. सुबह बांसद्रोणी रोड पर यह तरह की घटना देखकर अन्य राहगीर हैरान रह गये. आरोप है कि कुछ दूर तक पत्नी का पीछा करने के बाद हरिपद ने उसे पकड़ लिया और सड़क पर चाकू से अनगिनत वार किये. महिला लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गयी. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. आरोप है कि हमले के बाद आरोपी इलाके से भाग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लहूलुहान महिला को बचा लिया गया और अस्पताल भेजा गया है. उसकी शारीरिक स्थिति चिंताजनक बताई गयी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश ती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

