14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने नदी कटाव पर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने नदी किनारे कटाव को लेकर सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा.

संवाददाता, कोलकाता

भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने नदी किनारे कटाव को लेकर सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा आने पर दोनों नेता घटनास्थल पर पहुंचते हैं, लेकिन मुर्शिदाबाद के लालगोला इलाके में तीन महीने से जारी नदी कटाव पर किसी की नजर नहीं है.

कबीर ने मीडिया से कहा, “उत्तर बंगाल में जब बाढ़ और मौतें हो रही हैं, तो मुख्यमंत्री वहां डेरा डाल देती हैं. विपक्ष का नेता भी पार्टी के बैनर तले राहत कार्यों में लग जाता है. लेकिन तीन महीने से लालगोला का तारानगर इलाका उपेक्षित पड़ा है. मुर्शिदाबाद के लोग जब आवाज उठायेंगे, तब सब दौड़ेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय और केंद्रीय जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी से बच निकलते हैं, लेकिन जनता समय आने पर इसका जवाब देगी.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और बालुरघाट से भाजपा सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा, “यदि उन्हें इतनी शिकायत है, तो वह तृणमूल में क्यों हैं?” वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने सफाई देते हुए कहा कि यह विधायक का व्यक्तिगत बयान है और पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं. उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसदों ने पहले भी भूथनी से लालगोला तक नदी कटाव का मुद्दा उठाया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हुमायूं कबीर ने पार्टी लाइन से अलग बयान दिया है. पहले भी दलविरोधी टिप्पणियों के लिए उन्हें चेतावनी दी जा चुकी है और इस मुद्दे पर उनके और पार्टी नेताओं के बीच बैठकें हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel