कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर में गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में दर्ज ‘हत्या के प्रयास’ की धारा को लेकर डेबरा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पूर्व आइपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को “बढ़ा-चढ़ाकर की गयी और बेवजह” बताया. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में बहस तेज हो गयी है. घटना 20 दिसंबर की है. लग्नजिता चक्रवर्ती भगवानपुर स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में मंच पर प्रस्तुति दे रही थीं. आरोप है कि उनके गीत ‘जागो मां’ गाने के दौरान एक व्यक्ति मंच पर चढ़ गया और उन्हें धमकाने के साथ कथित रूप से मारने की कोशिश की. गायिका ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनसे ‘सेक्युलर गीत’ गाने की भी मांग की. पुलिस ने मेहबूब मल्लिक नामक आरोपी को गिरफ्तार कर ‘हत्या के प्रयास’ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि आरोपी का पार्टी से कोई संबंध नहीं है. पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि लग्नजिता ने कोई गलती नहीं की. वहीं, पूर्व डिप्टी पुलिस कमिश्नर सत्यजीत बंद्योपाध्याय ने पुलिस की कार्रवाई को कानूनी और उचित बताया. इस मामले की जांच अभी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

