8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिगेड परेड ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे JUP सुप्रीमो हुमायूं कबीर, तृणमूल समर्थकों ने लगाये ‘गो बैक’ के नारे

Humayun Kabir in Kolkata: पश्चिम बंगाल की सबसे नयी-नवेली पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचे कबीर का तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने विरोध किया. उनकी कार को रोककर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. कबीर ‘गो बैक’ के नारे लगाये. इस पर हुमायूं कबीर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि टीएमसी डरी हुई है.

Humayun Kabir in Kolkata: तृणमूल कांग्रेस छोड़कर अपनी नयी पार्टी जनता उन्नयन पार्टी (JUP) बनाने वाले हुमायूं कबीर सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. अपनी पार्टी की प्रस्तावित विशाल राजनीतिक रैली के स्थल का निरीक्षण करने के लिए उन्होंने ब्रिगेड परेड ग्राउंड का दौरा किया. जेयूपी चीफ ने कहा कि वह रैली आयोजित करने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगेंगे, लेकिन उन्होंने कोई विशिष्ट तिथि घोषित नहीं की. विशाल रैली फरवरी के शुरू में होने की उम्मीद है.

तृणमूल समर्थकों ने निलंबित नेता के सामने जमकर की नारेबाजी

हुमायूं कबीर की यात्रा के दौरान टीएमसी समर्थकों के एक समूह ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हुमायूं कबीर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट होने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए उनकी गाड़ी का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और ‘हुमायूं कबीर गो बैक’ के नारे लगाये.

Humayun Kabir in Kolkata: ‘डरी हुई’ है सत्ताधारी पार्टी – कबीर

कबीर ने विरोध-प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सत्ताधारी पार्टी ‘डरी हुई’ है. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वह प्रस्तावित रैली में अपनी ‘ताकत’ से जवाब देंगे. मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की शैली में एक मस्जिद की आधारशिला रखने के बाद टीएमसी ने खुद को हुमायूं कबीर से अलग कर लिया था.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हुमायूं कबीर ने जनता से की बंगाल में परिवर्तन करने की अपील

टीएमसी से निकाले जाने के बाद हुमायूं कबीर ने अपने इरादे साफ कर दिये हैं. उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य वर्ष 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘भ्रष्ट’ टीएमसी सरकार को सत्ता से बेदखल करना और एक पारदर्शी प्रशासन स्थापित करना है. उन्होंने लोगों से प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन को समर्थन देने की अपील की.

ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे 10 लाख लोग – हुमायूं कबीर

कबीर ने दिग्गज नेता गनी खान चौधरी की विरासत का भी जिक्र किया. उन्होंने उस युग को याद किया, जब ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कांग्रेस की रैलियों में भारी भीड़ जुटती थी. गनी खान का तब महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रभाव होता था. हुमायूं कबीर ने कहा कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में उनकी प्रस्तावित रैली में 10 लाख लोग जुटेंगे. यह बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा.

इसे भी पढ़ें

तृणमूल से निलंबित विधायक ने की त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी

टीएमसी से निलंबित हुमायूं कबीर ने बनायी जनता उन्नयन पार्टी, कहा- ममता बनर्जी 100 सीटें भी नहीं जीत पायेंगी

हुमायूं कबीर ने अब तक विधायक पद से नहीं दिया इस्तीफा, स्पीकर बुला सकते हैं विधानसभा

एआइएमआइएम की बंगाल इकाई हुमायूं कबीर से गठबंधन के पक्ष में

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel