Table of Contents
Humayun Kabir in Kolkata: तृणमूल कांग्रेस छोड़कर अपनी नयी पार्टी जनता उन्नयन पार्टी (JUP) बनाने वाले हुमायूं कबीर सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. अपनी पार्टी की प्रस्तावित विशाल राजनीतिक रैली के स्थल का निरीक्षण करने के लिए उन्होंने ब्रिगेड परेड ग्राउंड का दौरा किया. जेयूपी चीफ ने कहा कि वह रैली आयोजित करने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगेंगे, लेकिन उन्होंने कोई विशिष्ट तिथि घोषित नहीं की. विशाल रैली फरवरी के शुरू में होने की उम्मीद है.
तृणमूल समर्थकों ने निलंबित नेता के सामने जमकर की नारेबाजी
हुमायूं कबीर की यात्रा के दौरान टीएमसी समर्थकों के एक समूह ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हुमायूं कबीर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट होने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए उनकी गाड़ी का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और ‘हुमायूं कबीर गो बैक’ के नारे लगाये.
Humayun Kabir in Kolkata: ‘डरी हुई’ है सत्ताधारी पार्टी – कबीर
कबीर ने विरोध-प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सत्ताधारी पार्टी ‘डरी हुई’ है. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वह प्रस्तावित रैली में अपनी ‘ताकत’ से जवाब देंगे. मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की शैली में एक मस्जिद की आधारशिला रखने के बाद टीएमसी ने खुद को हुमायूं कबीर से अलग कर लिया था.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हुमायूं कबीर ने जनता से की बंगाल में परिवर्तन करने की अपील
टीएमसी से निकाले जाने के बाद हुमायूं कबीर ने अपने इरादे साफ कर दिये हैं. उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य वर्ष 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘भ्रष्ट’ टीएमसी सरकार को सत्ता से बेदखल करना और एक पारदर्शी प्रशासन स्थापित करना है. उन्होंने लोगों से प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन को समर्थन देने की अपील की.
ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे 10 लाख लोग – हुमायूं कबीर
कबीर ने दिग्गज नेता गनी खान चौधरी की विरासत का भी जिक्र किया. उन्होंने उस युग को याद किया, जब ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कांग्रेस की रैलियों में भारी भीड़ जुटती थी. गनी खान का तब महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रभाव होता था. हुमायूं कबीर ने कहा कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में उनकी प्रस्तावित रैली में 10 लाख लोग जुटेंगे. यह बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा.
इसे भी पढ़ें
तृणमूल से निलंबित विधायक ने की त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी
हुमायूं कबीर ने अब तक विधायक पद से नहीं दिया इस्तीफा, स्पीकर बुला सकते हैं विधानसभा
एआइएमआइएम की बंगाल इकाई हुमायूं कबीर से गठबंधन के पक्ष में

