14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुमायूं कबीर ने अब तक विधायक पद से नहीं दिया इस्तीफा, स्पीकर बुला सकते हैं विधानसभा

नयी पार्टी बनाने के बाद भी पद बरकरार

नयी पार्टी बनाने के बाद भी पद बरकरार कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में अपनी नयी राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी का गठन कर लिया है, लेकिन तृणमूल से निकाले जाने के बावजूद उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इस स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी हुमायूं कबीर को तलब कर सकते हैं. मंगलवार को जब इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हुमायूं कबीर ने विधायक पद से इस्तीफा देने के संबंध में अब तक कोई पत्र नहीं दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में हुमायूं को ज्यूडिशियल नोटिस भेजा जा सकता है. स्पीकर ने कहा कि उन्हें हुमायूं कबीर द्वारा नयी पार्टी बनाये जाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि आवश्यक हुआ तो वह स्वयं हुमायूं कबीर को विधानसभा बुलाकर उनसे इस्तीफा पत्र की मांग कर सकते हैं, हालांकि इस संबंध में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. बिमान बनर्जी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि हुमायूं कबीर को तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है. मौजूदा स्थिति में विधानसभा में उनकी हैसियत एक निर्दलीय सदस्य की है. हालांकि, नयी राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद स्पीकर उनसे स्पष्टीकरण भी मांग सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें विधानसभा बुलाया जा सकता है. गौरतलब रहो कि दिसंबर के पहले सप्ताह में तृणमूल ने हुमायूं कबीर को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पार्टी के अल्पसंख्यक चेहरों में शामिल फिरहाद हकीम ने मुर्शिदाबाद के दो विधायक अखुरुज्जमां और नियामत शेख के साथ कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुमायूं कबीर के निलंबन की घोषणा की थी. इसके बाद हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया. सोमवार को उन्होंने अपनी नयी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा कर तृणमूल कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुली चुनौती दी. बालीगंज सीट से हुमायूं कबीर ने बदला प्रत्याशी कोलकाता. सोमवार को जनता उन्नयन पार्टी के संस्थापक हुमायूं कबीर ने बालीगंज विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी को बदलने की घोषणा की. पार्टी ने पहले बालीगंज से निशा चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही इस फैसले को वापस ले लिया गया. इस फैसले पर सफाई देते हुए कबीर ने कहा कि उनकी पार्टी बालीगंज सीट से मुस्लिम प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने बताया कि अगले सात दिनों के भीतर नये उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. कबीर के अनुसार निशा चट्टोपाध्याय से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये हैं, जिससे पार्टी की छवि प्रभावित हो सकती है. इसी वजह से प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel