महाराष्ट्र निवास में आयोजित गणेश उत्सव में शामिल हुईं मुख्यमंत्री कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महानगर में स्थित महाराष्ट्र निवास में गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमेशा यहां पहुंचती हैं, क्योंकि महाराष्ट्र निवास से उनकी काफी यादें जुड़ी हैं. सीएम ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने महाराष्ट्र निवास में सिद्धिदाता गणेश के चरणों में संपूर्ण बंगाल और देशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की. भगवान गणेश की कृपा से बुरी शक्तियों का नाश हो, अंधकार मिटे. मानव समाज घृणा और विभाजन के कलंक से मुक्त हो. हमारी मां-माटी-मानुष की पावन धरा मानवता, सद्भाव और भाईचारे की धुन से भर जाये. इस वर्ष महाराष्ट्र निवास में 101वां गणेश उत्सव का आयोजन किया गया. मुंबई की तरह, महाराष्ट्र निवास में 11 दिनों तक गणेश पूजा मनायी जायेगी. कोलकाता में रहने वाले सभी महाराष्ट्र निवासी महाराष्ट्र निवास में गणेश पूजा के लिए आते हैं. जिस तरह मुंबई में गणेश पूजा की रस्में निभायी जाती हैं, उसी तरह यहां सिद्धिदाता पूजा भी आयोजित की जाती है. महाराष्ट्र निवास में गणेश पूजा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रसाद से लेकर पूजा-अर्चना तक की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

