गुप्त सूचना के आधार पर चलाया ऑपरेशन नार्कोस
संवाददाता, हावड़ा.
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिविजन अंतर्गत शालीमार आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन नार्कोस के तहत हैदराबाद से शालीमार पहुंची ईस्ट-कोस्ट एक्सप्रेस के लगेज वैन से भारी मात्रा में जर्दा जब्त किया है. जब्त जर्दा की कीमत करीब 13 लाख रुपये बतायी जा रही है. शालीमार आरपीएफ ने जब्त जर्दा को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया. बता दें कि रेलवे एक्ट के अनुसार ट्रेन से जर्दा लाना गैरकानूनी है.
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से रवाना ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा खत्म करने के बाद शालीमार यार्ड में चली गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान शालीमार आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह को ट्रेन के लगेज वैन में जर्दा होने की सूचना मिली. सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम यार्ड पहुंची. लगेज वैन को खोला गया. वैन के अंदर से जर्दा जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि लीज पर लिये गये लगेज वैन के कागजात में जर्दा भेजने का उल्लेख नहीं था.
इसे अवैध तरीके से बंगाल भेजा गया. कानूनी प्रकिया पूरी कर जब्त जर्दा को शालीमार आरपीएफ ने नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया. आरपीएफ अब इस बात का पता लगा रही है कि हैदराबाद में किसने लगेज वैन को लीज पर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

