23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलाबाड़ी में भारी मात्रा में जब्त किये गये पटाखे

गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है

हावड़ा. गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से काली पूजा और दिवाली पर ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करने की अपील की है. पुलिस ने अपील की है कि वे प्रतिबंधित पटाखों का उपयोग नहीं करें. साथ ही तय समय के अंदर ही आतिशबाजी करें, ताकि बुजुर्गों और मरीजों को परेशानी नहीं हो. प्रतिबंधित आतिशबाजी की शिकायत मिलने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा पुलिस ने सभी बहुमंजिली भवनों के प्रबंधन से छत पर आतिशबाजी नहीं करने के लिए कहा है.

बैरकपुर में प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अभियान

बैरकपुर. बैरकपुर शिल्पांचल में घोला थाना, मोहनपुर और टीटागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अभियान चलाया गया. पुलिस विभिन्न जगहों से प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. घोला बाजार में छापेमारी कर नारायण चंद्र मंडल (44) के पास से 22.5 किलोग्राम वजन के 171 पैकेट “चॉकलेट बम ” जब्त किये गये. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरोकठलिया इलाके में छापेमारी कर राजा चौहान (33) के पास से 16 किलो अवैध पटाखे जब्त किये गये. फिर टीटागढ़ के गोरा फाटक मोड़ पर छापेमारी कर कनाई साव (45) के पास से 28.64 किलो अवैध पटाखे जब्त किये गये. फिर टीटागढ़ के गोरा फाटक मोड़ पर ही छापेमारी कर 15.100 किलो अवैध पटाखे जब्त करते हुए नंदू चौधरी (43) को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel