7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप बरामद, तीन अरेस्ट

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम जयमाल पाल, सैकत माइती और प्रसेनजीत जाना है.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना के पश्चिम मेदिनीपुर-हुगली जिला के सीमा इलाके से पुलिस ने विषेश अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम जयमाल पाल, सैकत माइती और प्रसेनजीत जाना है. ये सामाटपुर, कलोड़ा और यदुपुर इलाके के निवासी हैं. मालूम हो कि पुलिस को आये दिन खबर मिल रही थी कि पश्चिम मेदिनीपुर और हुगली जिले के सीमा इलाके में प्रतिबंधित सिरप का कारोबार और तस्करी जोरों पर हो रहा है. इसी बीच पुलिस और प्रशासन को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली कि भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप लेकर तीन तस्कर दोनों जिले के सीमा इलाके में आनेवाले हैं. जानकारी मिलने के पुलिस और प्रशासन ने एक सयुंक्त टीम का गठन किया, जिसमें घाटाल महकमा के एसडीपीओ दुर्लभ सरकार, दासपुर थाना के ओसी अंजनी तिवारी और दासपुर दो नंबर के ब्लाॅक डेवलपमेंट अधिकारी प्रबीर कुमार सीट शामिल थे. पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सीमा इलाके से तीन युवकों के पास मौजूद बैग से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप जब्त किया और तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करके यह मालूम करने की कोशिश की जा रही है कि वे प्रतिबंधित सिरप किस इलाके से लेकर आये और किसे डिलीवरी देने वाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel