कोलकाता. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हायर सेकेंडरी परीक्षा (सेमेस्टर-3 या पार्ट-1) के वर्ष 2026 के नतीजे 31 अक्तूबर को प्रकाशित किये जायेंगे. छात्र अपने नतीजे उसी दिन दोपहर दो बजे से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.
काउंसिल के अध्यक्ष चिंरजीव भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि परिणाम पर्षद के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे. इससे पहले संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर परिणाम जारी करने की औपचारिक घोषणा की जायेगी. छात्र अपने नतीजे काउंसिल की वेबसाइट www.results.shiksha और result.wb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
वहीं, स्कूल अपनी अधिकृत लॉगिन आइडी के माध्यम से छात्रों के परिणाम देख सकेंगे. काउंसिल की ओर से यह भी बताया गया है कि वेबसाइट पर नतीजों से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश और जानकारी पहले से उपलब्ध करा दी गयी है, ताकि छात्र बिना किसी असुविधा के अपने परिणाम देख सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

