टूरिस्ट बोट पर अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने पर तोड़ दिया दम
संवाददाता, कोलकाता.
सुंदरवन घूमने गये हावड़ा के एक पर्यटक की अचानक मौत से खुशियों भरा सफर मातम में बदल गया. मृतक की पहचान तमाल सरकार (55) के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, शीतकाल की शुरुआत के साथ ही सुंदरवन में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को हावड़ा से करीब 20 लोगों का एक दल सुंदरवन भ्रमण पर गया था, जिसमें तमाल सरकार भी शामिल थे. यात्रा के दौरान टूरिस्ट बोट पर ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तत्काल गोसाबा अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना की सूचना गोसाबा थाने को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि, चिकित्सकों का प्रारंभिक अनुमान है कि स्ट्रोक के कारण उनकी मृत्यु हो सकती है. बताया गया है कि जब तमाल सरकार की तबीयत बिगड़ी, उस समय उनके साथ परिवार के सदस्य और टूर ऑपरेटर के कर्मचारी मौजूद थे. इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे पर्यटक दल ने यात्रा बीच में ही छोड़ दी और वापस लौट गये. पुलिस ने दल में शामिल अन्य पर्यटकों से भी पूछताछ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

