8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहूबाजार में मकान की छत का छज्जा गिरा, एक घायल

पीड़ित परिवार ने मेट्रो प्रबंधन को ठहराया जिम्मेवार

पीड़ित परिवार ने मेट्रो प्रबंधन को ठहराया जिम्मेवार मेट्रो गुजरने से मकान में कंपन होने का आरोप कोलकाता. महानगर के बहूबाजार इलाके के मदन दत्ता लेन इलाके में एक मकान की छत का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. यह घटना रविवार दोपहर को उस समय हुई, जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर आराम कर रहे थे. इस घटना के लिए घर के लोग मेट्रो प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. मालूम रहे कि इसके पहले वर्ष 2019 और 2022 में बहूबाजार (ग्रीन लाइन) में अंडर ग्राउंड काम के दौरान यहां के दुर्गा पितुरी लेन, मदन दत्ता लेन सहित आसपास के इलाकों के कई घरों में दरारें आ गयी थीं. सैकड़ों लोगों को कई दिनों तक होटल में ठहराया गया था. जानकारी के अनुसार, रविवार को 160 बीबी गांगुली स्ट्रीट पर एक घर की छत का एक हिस्सा अचानक से टूट कर गिर गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस, कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य, मेट्रो रेलवे के इंजीनियर और विधायक नयना बंद्योपाध्याय पहुंचीं. इस घटना में घायल व्यक्ति ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे वह वहां से गुजर रहा था कि उसी समय छज्जा गिर गया. छज्जा का कुछ हिस्सा उसके बदन पर गिरा. वहीं, घर के लोगों ने बताया कि वे लोग आये दिन कंपन महसूस करते हैं. कंपन होने की सूचना मेट्रो प्रबंधन को दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं, इस घटना को लेकर मेट्रो प्रबंधन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मौके पर इंजीनियर पहुंचकर जांच में जुट गये हैं. छज्जा गिरने की वजह मेट्रो ट्रेनों का आवागमन है या मकान पुराना हो गया है, इसकी जांच की जायेगी. पूरी घटना पर मेट्रो के अधिकारी नजर रखे हुए हैं. वहीं, घर के लोगों का कहना है कि मकान पूरी तरह से सुरक्षित है. कोलकाता नगर निगम ने कुछ महीनों पहले ही फिट सर्टिफिकेट दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel