कोलकाता. लालबाजार डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के होमिसाइड डिवीजन ने ठाकुरपुकुर दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद अनैच्छिक हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उस मामले की जांच शुरू में ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन के हाथों में थी. वहां से लालबाजार के होमीसाइड विभाग की टीम ने इसकी जांच को अपने हाथ में ले लिया. उस मामले में वाहन के चालक सिद्धांत दास उर्फ विक्टो को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस बार, जांचकर्ता कार में सवार शेष यात्रियों को भी मामले में आरोपी के रूप में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. इस बीच, न्यायाधीश ने गिरफ्तार निदेशक को गुरुवार को फिर से पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि कार चालक सिद्धांत रविवार को ठाकुरपुकुर बाजार में नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पकड़े गये थे. उनकी कार ने एक के बाद एक पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी, इसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी थी. पुलिस को जांच में पता चला है कि उस कार में उनके सह-यात्री अभिनेत्री आर सेनगुप्ता और कार्यकारी निर्माता श्रेया बसु भी मौजूद थीं. घटना के बाद अभिनेत्री कार से उतरकर भाग गई. हादसे के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें श्रेया बसु नशे में नजर आ रही थीं. गुरुवार को अदालत में सरकारी वकील ने गिरफ्तार व्यक्ति को फिर से पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में शेष दो सहयात्रियों को भी आरोपी के रूप में शामिल करना चाहती है.
, क्योंकि साथी यात्रियों को पता था कि वह नशे में गाड़ी चला रहा है, फिर भी उन्होंने उसे गाड़ी चलाने से नहीं रोका. इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी को 16 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है