कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुर्शिदाबाद के लालगोला क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार रात ड्रग्स तस्करी की बड़ी घटना को विफल किया. बीएसएफ के जवानों ने इलाके में चल रही हेरोइन तस्करी को नाकाम कर करीब 4.34 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गयी है. घटना लालगोला के आषाड़ीयादह बॉर्डर आउटपोस्ट के पास हुई. सीमा क्षेत्र में जवान टहल रहे थे कि उन्होंने झाड़ियों में असामान्य हलचल देखी. तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों ने इलाके में छापामारी की. इस दौरान कई तस्कर मौके से भाग निकले. जांच में सात भूरे रंग के कार्टून बॉक्स बरामद हुए, जिन्हें खोलने पर हेरोइन के पैकेट मिले. बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तस्करों का लक्ष्य यह मादक पदार्थ बांग्लादेश भेजना था. हालांकि, जवानों की सतर्कता और तेजी से की गयी कार्रवाई के कारण उनका यह प्रयास विफल हो गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तस्कर स्थानीय थे या किसी अन्य स्थान से आये थे. तस्करों की तलाश में बीएसएफ ने इलाके में विशेष छापामारी और निगरानी बढ़ा दी है. सीमा क्षेत्र में गश्त और सतर्कता को और कड़ा किया गया है. सुरक्षा बल का कहना है कि यह कार्रवाई सीमा पर मादक तस्करी रोकने के उनके सतत प्रयासों का हिस्सा है. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

