कोलकाता. राज्य में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश और संभावित आपदा की आशंका जतायी है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्नचाप और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होगी. लगातार बारिश से दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा तेज बारिश से तीस्ता, तोर्सा और जलढाका नदियों का जलस्तर बढ़ने का भी अनुमान है. वहीं, दक्षिण बंगाल में फिलहाल उत्तर बंगाल की तुलना में भारी बारिश की संभावना कम है. हालांकि आर्द्रता और उमस से लोगों को परेशानी होगी. दिन में धूप के बीच उमस भरी गर्मी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

