मौसम विभाग ने जताया कल से भारी बारिश होने का अनुमान
संवाददाता, कोलकातामहानगर सहित दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसे भारतीय मौसम विभाग ने उस दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन से पहले की वर्षा बताया, जो वर्तमान में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आगे बढ़ रहा है. बारिश से तापमान में गिरावट आयी है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम खुशगवार हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 27 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 28 मई से राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. किन-किन जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कोलकाता और इसके आसपास के हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान व बीरभूम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के उत्तरी भागों में दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार, उत्तर-दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार और मालदा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. अगले तीन दिन तक जारी रहेगी बारिश: उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. साथ ही, बंगाल की खाड़ी से अनुकूल वायु प्रवाह और नमी के आने के कारण, अगले तीन-चार दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है