महीने के अंत तक या जून के प्रथम हफ्ते में बंगाल में दस्तक दे सकता है मॉनसून
संवाददाता, कोलकातामौसम विभाग ने इस बार मॉनसून के समय से पहले पहुंचने की संभावना जतायी है. केरल में मॉनसून दस्तक भी दे चुका है. बंगाल में भी इस महीने के अंत या जून के प्रथम सप्ताह तक पहुंचने का अनुमान है. लेकिन मानसून के दस्तक से पहले ही राज्य में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. बताया गया है कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि, तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा और गर्मी तथा उमस बनी रहेगी. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, आगामी मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से बुधवार से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश शुरू हो सकती है. विशेष रूप से तटीय जिलों में बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है. बुधवार से शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के अधिकतर जिलों में बिखरी हुई भारी बारिश हो सकती है. वहीं, शनिवार और रविवार को पूरे दक्षिण बंगाल में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बताया गया है कि सोमवार व मंगलवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. बुधवार से शनिवार तक दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. यहां 70 से 100 मिमी तक बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है