12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निपाह वायरस को लेकर हुगली जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क

उन्होंने कहा कि फिलहाल आम लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

हुगली. राज्य में निपाह वायरस से संक्रमित होने की कथित खबरों के बाद हुगली जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. हालांकि जिले में अब तक निपाह वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. यह जानकारी हुगली के जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मृगांक मौली कर ने दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल आम लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

डॉ कर ने बताया कि पड़ोसी क्षेत्रों में एक-दो मामलों की सूचना मिली है, लेकिन स्वास्थ्य भवन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि निपाह वायरस एक वायरल रोग है और इस समय इसकी रोकथाम सबसे अहम है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह वायरस मुख्य रूप से चमगादड़ों से फैलता है. चमगादड़ों द्वारा खाये गये फलों, उनके शरीर के द्रव, मल-मूत्र या लार के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है. बिना जाली लगाये खजूर या ताड़ी का रस पीने से भी संक्रमण का खतरा रहता है.

फल धोकर खाने व साबुन से नियमित हाथ धोने की सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को फलों को अच्छी तरह धोकर खाने, साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी है. डॉ कर ने यह भी बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था है और किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने से व्यापक स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है. उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel