वारदात से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने आरोपी दादी को किया गिरफ्तार
पूछताछ में बच्चे को फेंकने की बात कुबूली, कारण अब भी साफ नहीं
संवाददाता, हावड़ा.
डोमजूर थाना क्षेत्र के सलप के पीरडांगा इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आयी है. यहां एक वृद्धा ने अपने तीन माह के पोते को तालाब में फेंककर उसकी हत्या कर दी. आरोपी दादी का नाम सारथी बंधोपाध्याय (60) है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में सारथी ने पोते को तालाब में फेंकने की बात स्वीकार कर ली है, हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, यह अब भी रहस्य बना हुआ है. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी का बेटा डोमजूर के एक कारखाने में श्रमिक के रूप में काम करता है. सोमवार रात उसकी नाइट ड्यूटी थी, इसलिए वह काम पर चला गया. घर पर उसकी मां, पत्नी और तीन माह का बेटा ही मौजूद थे. मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्चे की मां शौच के लिए बाहर गयी. जाने से पहले उसने बच्चे को सास के पास छोड़ दिया.
कुछ देर बाद जब मां लौटी तो बिस्तर पर बच्चा नहीं था. बच्चे के बारे में पूछने पर सास ने कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद मां ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुट गये. बच्चे के गायब होने पर शक सीधे दादी पर गया और लोगों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी.
इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भी पूछताछ शुरू की. खोजबीन के दौरान घर के पास स्थित तालाब में बच्चे का शव तैरता दिखायी दिया. उसे तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम मेदिनीपुर में भी एक दादी द्वारा आठ दिन की पोती को जहर पिलाकर मार डालने की घटना सामने आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

