कोलकाता/नयी दिल्ली.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर बंगाल के दौरे के बाद बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बंगाल के मौजूदा हालात पर चर्चा की. मुलाकात के बाद, राज्यपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंगाल की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. राज्यपाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में जो कुछ हुआ, वह अस्वीकार्य है. राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. सांसद-विधायकों पर हमले हो रहे हैं. लोकतंत्र ऐसे नहीं चल सकता. हम बेहतर पुलिस व्यवस्था चाहते हैं. कई जगहों पर गुंडे सक्रिय हैं. हम राजनीतिक खून की होली नहीं चलने देंगे. हम ऐसा माहौल बनायेंगे, जहां सबके दिल भयमुक्त और सिर ऊंचा हो. बोस ने कहा : मैंने राष्ट्रपति से क्या बात की है या मैंने क्या रिपोर्ट दी है, यह सार्वजनिक नहीं कर सकता. कानून-व्यवस्था राज्य के हाथ में है. अगर मैं चाहूं, तो केंद्रीय बलों की मदद ले सकता हूं. कई मुद्दे हैं. मैं कई चीजों पर विचार कर रहा हूं, लेकिन मैंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. राज्यपाल ने कहा : मुख्यमंत्री के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. लेकिन व्यक्तिगत और कार्य संबंध अलग हैं. बंगाल में जो हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री जैसा कह रही हैं कि वैसा कुछ नहीं हुआ है. लेकिन मैं कह रहा हूं कि बहुत-सी बुरी चीजें हुई हैं. मैंने ग्राउंड जीरो का दौरा किया है और उनसे बात की है. मैंने सुना है और जाना है कि वहां क्या हुआ है. मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से भी मिलने की कोशिश करूंगा. मैंने दोषियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने को कहा था. लेकिन सीएम ने ऐसा नहीं किया. संविधान के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

