21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ मुकदमे की राज्यपाल से मंजूरी

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में नया मोड़ आया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के सुधार सेवाएं मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में नया मोड़ आया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के सुधार सेवाएं मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. यह मंजूरी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दी गयी है.

राजभवन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्यपाल को ईडी की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर यह फैसला लिया गया. यह मामला प्राथमिक शिक्षक भर्ती में कथित भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन से जुड़ा है. इडी ने बोलपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एजेंसी को जांच के दौरान सिन्हा के दो बैंक खातों में 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं, जिनके स्रोत की जानकारी मंत्री नहीं दे सके. इस घोटाले में इससे पहले पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है. चंद्रनाथ सिन्हा का नाम तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच के दौरान सामने आया था. इडी ने उन्हें दो बार पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुए हैं. जब इस बारे में मंत्री से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ किसी चार्जशीट की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel