10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगार युवकों से रुपये वसूल रही राज्य सरकार

टोटो पंजीकरण के फरमान पर बरसे नेता प्रतिपक्ष

बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार की शुभेंदु ने निंदा

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार अब बेरोजगार युवकों से रुपये वसूल रही है. पंजीकरण के नाम पर प्रत्येक टोटो चालक से एक हजार रुपये के हिसाब से शुल्क लिया जा रहा है. श्री अधिकारी ने राज्य के उन बेरोजगार युवाओं, जो टोटो चला कर अपनी आजीविका चला रहे हैं, को कहा कि इस राज्य में बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नये पदों पर नियुक्ति की बात तो दूर, वर्तमान सरकार के दौरान सरकारी विभागों के छह लाख स्थायी पद समाप्त कर दिये गये हैं. इसलिए, इस राज्य में शिक्षित युवा और कुछ युवतियां टोटो चला कर आजीविका चलाने को मजबूर हैं. यहां के युवा अब टोटो चला कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और राज्य सरकार पंजीकरण के नाम पर उनसे पैसा वसूलना चाहती है. श्री अधिकारी ने कहा कि टोटो का पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये है. इसके अलावा उन्हें हर महीने 100 रुपये यानी 1200 रुपये सालाना देने पड़ेंगे. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले और विपरीत परिस्थितियों में टोटो चला कर जीविकोपार्जन करने वाले शिक्षित युवाओं के लिए यह अतिरिक्त शुल्क माफ करने की मांग की. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर राज्य सरकार से उनका यह अनुरोध है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले चार महीनों में जब आदर्श आचार संहिता लागू होने वाली है, तो ऐसे समय में तृणमूल कांग्रेस सरकार पंजीकरण के नाम पर इन पांच लाख टोटो को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है. टोटो चलाने वाले युवाओं को तृणमूल के जुलूसों और सभाओं में शामिल होने और भीड़ जुटाने के लिए, उन्हें राजनीतिक बलि का बकरा बनाने की कोशिश की जा रही है.

मामला चलाने के नाम पर अवैध रूप से हो रही उगाही

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने आदेश में कहा है कि सेवारत प्राथमिक शिक्षकों को आगामी दो वर्ष के अंदर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, ऐसा नहीं करने पर उनकी नौकरियां रद्द की जा सकती हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले ही आश्वस्त किया है कि केंद्र इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. लेकिन हमारे राज्य में मामला चलाने के नाम पर अवैध रूप से रुपयों की उगाही की जा रही है. उन्होंने व्हाट्स ग्रुप का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि ग्रुप बना कर प्रत्येक लोगों से रुपये वसूले जा रहे हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल इस मुद्दे पर धन जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप खोला है. श्री अधिकारी ने लोगों को इससे बचने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel