21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश सीमा पर 3.02 करोड़ का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

जवानों ने सोना तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ट्रक के केबिन से मिले सोने के 20 बिस्कुट

संवाददाता, कोलकाता.

उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने सोना तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. 102वीं वाहिनी की घोजाडांगा चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में बीएसएफ ने ट्रक के केबिन में बारीकी से छिपाये गये सोने के 20 बिस्कुट बरामद किये. जब्त सोने का कुल वजन करीब 2.33 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3.02 करोड़ रुपये (3,02,10,343 रुपये) आंकी गयी है.

बीएसएफ के अनुसार, रविवार शाम करीब चार बजे जवानों को सूचना मिली थी कि दो भारतीय तस्कर बांग्लादेश से आए सोने को ट्रक में छिपाकर चेक पोस्ट से आगे ले जाने की कोशिश करेंगे. सूचना मिलते ही सीमा चौकी के जवानों को अतिरिक्त सतर्क कर दिया गया. कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक चेक पोस्ट पर पहुंचा. तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में चालाकी से छिपाया गया एक पैकेट मिला. उसे खोलने पर सोने के 20 बिस्कुट बरामद हुए. जवानों ने मौके पर ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी कब्जे में ले लिया.

पूछताछ में पकड़े गये दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उत्तर 24 परगना जिले के निवासी हैं और ईंट भट्ठे में मजदूरी तथा वाहन चालक का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि यह सोना एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें सौंपा था, जिसे घोजाडांगा चेक पोस्ट पार करने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति को पहुंचाना था. इसके बदले उन्हें पैसों का लालच दिया गया था, लेकिन बीएसएफ की सतर्कता से उनकी योजना नाकाम हो गयी.

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस सफलता पर संतोष जताते हुए कहा कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने में पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel