18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवा ड्रग्स रैकेट के तार बंगाल से जुड़े, बारुईपुर में इडी की छापेमारी

गोवा में पकड़े गये बड़े ड्रग्स रैकेट के तार अब पश्चिम बंगाल से भी जुड़ गये हैं.

मामले में दो व्यवसायी जांच के घेरे में

संवाददाता, कोलकाता.

गोवा में पकड़े गये बड़े ड्रग्स रैकेट के तार अब पश्चिम बंगाल से भी जुड़ गये हैं. इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार सुबह दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में छापेमारी की.

कार्रवाई के दौरान इमारती सामान के दो कारोबारियों नईम लस्कर और साबिर लस्कर के घरों और प्रतिष्ठानों की तलाशी ली गयी. इडी अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी मौजूद थे. एजेंसी को शक है कि इमारती सामान के कारोबार की आड़ में ये दोनों अवैध ड्रग्स व्यापार से भी जुड़े हैं. सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान इडी को कई अहम दस्तावेज, डायरी और वित्तीय लेन-देन से जुड़े कागजात मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा में एक ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. उस जांच में कोलकाता से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पूछताछ में बारुईपुर के इन कारोबारियों के नाम सामने आये, जिसके बाद इडी की टीम ने यह कार्रवाई की.

स्थानीय लोगों के अनुसार, नईम लस्कर लंबे समय से इमारती सामान का व्यवसाय कर रहा था और उसकी बड़ी दुकान भी है. ड्रग्स रैकेट से उसका नाम जुड़ने की खबर से लोग हैरान हैं. हालांकि, इडी ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. एजेंसी की आधिकारिक ओर से भी जांच को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है. फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है और इलाके में इस छापेमारी को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel