कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दुर्गापुर की सामूहिक दुष्कर्म की घटना मद्देनजर छात्राओं को देर रात बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी. अब दमदम से तृणमूल सांसद सौगत राय ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि छात्राओं को रात में छात्रावास से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस हर जगह पहरा नहीं दे सकती. इसलिए सावधान रहने की ज़रूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि हर जगह सुरक्षा मुहैया नहीं करायी जा सकती. पुलिस हर सड़क पर मौजूद नहीं रह सकती. पुलिस घटना होने के बाद कार्रवाई कर सकती है. पुलिस प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं, लेकिन हर जगह पुलिस सुरक्षा प्रदान करना संभव नहीं है. सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने सौगत राय के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर के अंदर रखना एक मानसिकता है. यह मानसिकता मुख्यमंत्री और सांसद के बयानों में झलकती है. क्या सौगत राय कह सकते हैं कि महिलाओं पर दिन में नहीं, बल्कि रात में हमले हो रहे हैं? सवाल रात या दिन का नहीं है. मुझे लगता है कि राज्य की सभी महिलाओं को सड़कों पर आकर विरोध करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

